उत्तराखंड मे बसा हुआ ऋषिकेश एक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत शहर है। यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहा हर साल लाखों की संख्या मे पर्यटक घूमने-फिरने आते है। तो आज हम आपको इस लेख मे 7 से ज्यादा ऋषिकेश में घूमने की जगह के बारेमे बताने वाले है। नए कपल्स के लिए हनीमून मनाने की यह एक अच्छा हिल स्टेशन है, जहा आप अपने फॅमिली के साथ पिकनिक मनाने भी आ सकते है। तो आईए जानते है इसके बारेमे।
ऋषिकेश मे घूमने की जगह कौन-कौन से है
इस हिल स्टेशन में इन्जॉय करने के लिए टुरिस्ट प्लेसेस की कमी नहीं है। यहा आप बंजी जंपिंग, मंदिर, घाटिया, स्पोर्ट्स, त्रिवेणी संगम जैसी बहुत से जगहों पर अपनी ट्रिप का आनंद ले सटके है।
#1 राफ्टिंग और कैम्पिंग करने के लिए
अगर आप यहा राफ्टिंग और कैम्पिंग करना चाहते है तो मैगी पॉइंट और बंजी जंपिंग एक अच्छा प्लेस है। राफ्टिंग के लिए आप टिकट यहा आकार भी बुक कर सकते है या ऑनलाइन भी कर सकते है।
मैगी पॉइंट
मैगी पॉइंट ऋषिकेश मे राफ्टिंग और कैम्पिंग करने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। अगर आपको इस जगह घूमने जाना है तो आप सुबह 10 बजे के बाद जा सकते है। या आप नदी मे राफ्टिंग का बहुत आनंद उठा सकते है और अपने घूमने की यात्रा को शुरू कर सकते है।
यहा बहुत सारे लोग नदी के किनारे कैम्पिंग करते हुए नजर आते है। यहा आपको कैम्पिंग करने के लिए अपने दोस्त या पार्टनर को भी लेकर आ सकते है और राफ्टिंग और कैम्पिंग का आनंद उठा सकते है।
बंजी जंपिंग
आप अगर मैगी पॉइंट के लिए राफ्टिंग और कैम्पिंग करने बुकिंग करते है, उसी मे आपको बंजी जंपिंग के लिए भी लेके जाएंगे।
गोवा में घूमने की जगह
#2 राजाजी नैशनल पार्क
अगर आप वाइल्ड लाइफ का आनंद लेना चाहते है और इसमे जंगल सफारी करना चाहते है तो राजाजी नैशनल पार्क एक बहुत अच्छी जगह है। यहा आप जंगली जानवर, पक्षियों को देख सकते है, जिसमे बहुत सारी प्रजाति है। यहापर आप एशिआई हाथी, भालू, चीता, जंगली सूअर, सांभर, जंगली बिल्ली, हिरण, कोबरा, भारतीय खरगोश जैसे जानवरों को देख सकते है।
इस पार्क के लिए शुल्क देना पड़ता है, जिसके लिए यहा प्रति व्यक्ति को 750 रुपये फीस है और विदेशी पर्यटकों को 1500 रुपये। जंगल सफारी करने के लिए यहा 1500 रुपये जीप की फीस आती है और प्रति व्यक्ति 150 रुपये फीस होती है।
#3 त्रिवेणी घाट
त्रिवेणी घाट गंगा नदी के तट पर स्थित है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती इस तीन पवित्र नदियों के संगम की जगह है। हिन्दू धर्म के अनुसार इस नदी को पवित्र और शुद्ध माना जाता है, जिसमे डुबकी लगाने से इंसान को सभी पाप, चिंता, डर से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और अंतर्मन शुद्ध हो जाता है। घाट मे चारों ओर भीड़-भाड़ रहती है, जिसेमे बहुत से लोग स्नान करते है। इसमे शाम को आरती का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
#4 लक्ष्मण झूला
यह एक बहुत ही प्रसिद्ध हैंगिंग ब्रिज है, जो शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। यह पूल पूरा लोहे से बना है, जिसकी नदी से ऊंचाई 70 फिट है और लंबाई 450 फिट है। पर्यटक यहा ज्यादातर यह झूला देखने के लिए आते हु। इस झूले की मान्यता है भगवान राम के छोटे भी भगवान लक्ष्मण भी इस जगह से नदी को पार किए थे। इस पुल का निर्माण 1929 मे हुआ था, जिसके पास कही सारे मंदिर भी देखने को मिलेंगे।
#5 नीलकंठ महादेव मंदिर
यह ऋषिकेश का प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर है, जो शहर से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह भारत मे सबसे ज्यादा पवित्र मंदिर मे से एक है, जहा बहुत भक्त दर्शन लेने जाते है। इस मंदिर मे एक ताजे पानी का झरना भी है, जिसमे लोग स्नान करते है और मंदिर में पूजा करते है।
#6 राम झूला
गंगा नदी के ऊपर बना हुआ है राम झूला, लक्ष्मण झूले से भी बड़ा पुल है। जो विश्व आनंद आश्रम और स्वर्ग आश्रम को एक साथ जोड़ता है। इस पुल का निर्माण 1983 मे हुआ था जिसके किनारे लक्ष्मण जी का एक प्राचीन काल का मंदिर है। अगर आप लक्ष्मण झूला देखने जाते है तो इसके नजदीक ही राम झूला है। इस झूले पर जब लोग चलने लगते है तो यह झूले जैसा झूलता हुआ दिखाई देता है।
#7 वशिष्ट गुफा
यह गुफा शहर से लगभग 16 किलोमिटर की दूरी है। यह स्थान ध्यान लगाने के लिए प्रमुख स्थान माना जाता है, जो गूलर के पेड़ों के बीच स्थापित है। इसके पास ही शिवलिंग भी है। वशिष्ट गुफा मे ही ऋषियों ने सिद्धि प्राप्त की थी। यह गुफा काफी प्राकृतिक है और यह ऊंची पहाड़ियों के नीचे गंगा किनारे है, जो हजारों साल पुरानी है। यहा का तापमान पर कितनी भी गर्मी हो या ठंडी रहे कुछ असर नहीं पड़ता है। इसकी खोज ऋषि वशिष्ट ने तलाशा था, जिसे लोग और साधु संत आज भी पवित्र मानते है।
ऋषिकेश में रहने की सुविधा निशुल्क
अगर आप किसी होटल मे ना ठहरके निशुल्क शहर मे रहना चाहते है तो आपके लिए परमार्थ निकेतन आश्रम एक अच्छी जगह है, जहा आपको निशुल्क रखा जाएगा और इसमे खाने पीने की भी सुविधा होती है। इस आश्रम मे रहने वाले लोगों को आश्रम के छोटे-छोटे कार्यों मे हाथ बटाना पड़ता है।
इसके अलावा अगर आप कम खर्च मे 100-200 रुपये देकर साधना मंदिर आश्रम, निर्मल आश्रम, जयराम आश्रम, बाबा काली कमली वनप्रस्थ आश्रम, आदि जैसे स्थल पर रह सकते है।
ऋषिकेश से मनाली की दूरी
ऋषिकेश से मनाली में घूमने की जगह के बारेमे सोच रहे है तो यहा से मनाली लगभग 500 किलोमिटर के अंतर पर है। यहा से आप बस, ट्रेन या खुदकी गाड़ी से भी जा सकते है।
निष्कर्ष
आज हमने इस ब्लॉग मे ऋषिकेश मे घूमने की जगह के बारेमे जाना है। यहापर 35 पर्यटक स्थल है जहा इन्जॉय किया जा सकता है। तो आपको यह जानकारी कैसी लगे हमे कमेंट्स करके बताए और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।
एक टिप्पणी भेजें