Banana Powder Making Business: अगर आपकी लागत कम और कम लागत मे एक अच्छा बिजनस करना चाहते है तो , आज एक नया बिजनेस आइडिया देखेंगे जिसमे आपको कम लागत और High Profit Business Idea देखने को मिलेगा। केला सब लोग खाते है क्योंकि इसमें बहुत से प्रोटीन पाए जाते है। इससे हमारे बॉडी को बहुत ज्याद फायदा होता है। उसी तरह केले के पाउडर से भी बहुत ज्यादा फायदा होता है।

Banana Powder MakingBusiness Idea In Hindi 2024

इसी वजह से मार्केट ने केले के पाउडर की मांग ज्यादा है। मांग ज्यादा होने के कारण इसके बिकने के चांस भी बहुत ज्यादा है। साथमे इसमें आपको कॉम्पिटिशन बहुत कम देखने को मिलेगा इसीलिए मैंने आज केले का पाउडर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे यह Business Idea लाया है। तो चलिए जानते है Banana Powder Making Business क्या है, प्रॉफिट, नुकसान, रिस्क, बनाना पाउडर के फायदे, लागत कितनी होगी, मार्केटिंग, बेच कहा आदि जैसे सभी प्रश्नों के जवाब यह मिलेंगे।

केले का पाउडर बनाने का बिजनेस क्या है (What Is Banana Powder Making Business)

केले का पाउडर बनाने के बिजनेस में कच्चे केले को छिलके उसके अंदर का सफेद वाले भाग को निकाला जाता है और उसको बारिक बारिक काटके उनको Dryer Machine में सूखने के लिए डाला जाता है। उसके बाद उनको मिक्सचर मशीन से पीसकर उसका पाउडर बनाया जाता है।

पाउडर बनने के बाद मार्केट में इसको 750 से 900 रुपए किलो तक बेच सकते है। इसको बनाने की कॉस्ट सिर्फ 50 रुपए तक लगती है।

केले का पाउडर बनाने के लिए कच्चा माल (Raw Materials For Banana Powder Making)

केले का पाउडर बनाने के लिए कच्चा माल में आपको कच्चे केले की जरूरत होगी और छिलने के लिए चाकू की जरूरत होगी। आपको इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

केले का पाउडर बनाने का व्यापार में लगने वाली मशीन (Banana Powder Making Machine)

केले का पाउडर बनाने के लिए आपको कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी जिनको आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है।

  • Banana Dryer Machine
  • Mixture Machine

मशीन कहासे खरीदे (How to Buy Banana Powder Making Machine)

बनाना पाउडर बनाने की मशीन खरीदने के लिए नीचे दिए हुए फ्लिपकार्ट के लिंक से भी खरीद सकते है। यही मशीन आपको Indimart.com, Alibabba वेबसाइट पर भी मिल जायेगी।

  • Banana Dryer Machine
  • Mixture Machine: Buy Now

केले का पाउडर बनाने में निवेश (Investment)

इस बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही है। आप बहुत कम लागत में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसमें आपको 2 मशीन और केले का खर्चा पकड़े तो 10,000 रुपए लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

केले का पाउडर बनाने का तरीका (Process Of Banana Powder Making)

  • सबसे पहले कच्चे केले को चाकू से अच्छी तरह छिल ले।
  • उसके बाद उनको बारिक बारिक काटना है।
  • काटने के बाद उनको ड्रायर मशीन में सूखने के लिए रखना है।
  • अच्छी तरह सूखने के बाद उनको मिक्सचर मशीन में पिसना है।
  • इस तरह से बनाना पाउडर बना सकते है।

केले का पाउडर को कहा बेचे (Banana Powder Marketing)

केले का पाउडर को बेचने के लिए सबसे अच्छा जरिया है ऑनलाइन का है। ऑनलाइन के माध्यम से आप केले के पाउडर को बेच सकते है। ऑनलाइन बेचने के लिए आप Indiamart, Alibaba, Flipkart, Bigbasket, Amazon, आदि जैसे ऑनलाइन इकोमर्स वेबसाइट पर बेच सकते है।

केले का पाउडर बनाने के बिजनेस में मुनाफा (Profit Margin)

केले का पाउडर बनाने के बिजनेस शुरू करते है तो आपको एक किलो पाउडर बनाने के लिए 50 रुपए तक खर्चा आएगा और मार्केट में इसको 800 रुपए पर किलो तक बेच सकते है। अगर आप दिनमे 5किलो भी बेचते है तो आपको बनाने का 50 रुपए पर किलो खर्च निकालकर 3800 रुपए का प्रॉफिट होगा।

केले का पाउडर का क्या फायदा है (Benifits Of Banana Powder Making Business)

  • केले का सबसे अच्छा फायदा है यह पाचन को मजबूत बनाता है।
  • केले का पाउडर बच्चो के लिए बहुत उपयोगी होता है।
  • केला खाने से वजन बढ़ाने में और घटाने में दोनो काम करता है।
  • केले का पाउडर हमारे स्किन के लिए उपयोगी माना गया है।
  • यह दिल का खयाल रखता है।
  • ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने में मदत करता है।
  • केले का पाउडर नैचुरल होता है।

 निष्कर्ष

आज हमने एक नया बिजनेस आइडिया के बारेमे जाना है। जो केले का पाउडर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे है। इस बिजनेस को आप अपने घरसे भी शुरू कर सकते है। इसमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता है। तो आपको यह नया High Profit Business IdeasBanana Powder Making Business Idea in Hindi, कैसा लगा हमे कॉमेंट करके बता सकते है।

इन्हे भी पढ़े:-

Post a Comment

और नया पुराने