खड़ा मसाला हमारे भारत देश में सब्जियों में डाला जाता है इससे सब्जी टेस्टी बनती है। यही खड़ा मसाला बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे इसकी जानकारी इस ब्लॉग में आपको दी जाएगी। इस व्यवसाय में कम लागत में मुनाफा ज्यादा होता है। अगर आप भी शुरू करना चाहते है तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। चिकन, मटन, अंडे की सब्जी में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसीलिए इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है।

कम लागत में खड़ा मसाला का बिजनेस कैसे शुरू करे 2022 में | Khada Masala Making Low Budget Business Idea In Hindi 2022

इस डिमांड के चलते ही हम आपको इसके बारेमे पूरी जानकारी देने वाले है। जिससे आप महीने के 50 से 60 हजार रुपए तक घर से काम करके कमा सकते है। तो आईए जानते है घर से इस बिजनेस शुरू करे, कच्चा माल, कहा बेचे, फायदा के बारेमे।

खड़ा मसाला का बिजनेस के लिए कच्चा माल (Raw Materials)

    • अगर आप यह बिजनेस छोटे लेवल से शुरू करना चाहते है तो आपको खड़ा मसाला 5 किलो के हिसाब से लेना होगा। यह आपको किसी भी व्होलसेलर दुकान में उपलब्ध होंगे। यह आपको मार्केट में 150 से 250 रुपए किलो के हिसाब से मिल सकते है आपको अपने बजेट के नुशार 5 किलोग्राम तो भी लेना है।

    • साथमे मसाला पैक करने के लिए पैकिंग सामग्री की आवश्यकता होगी। पैकिंग करने के लिए छोटी छोटी बैग और उनको चिपकाने के लिए मशीन की आवश्यकता होगी। या आप अपने हाथ से भी पैक कर सकते है।

    • फिर इसको वजन मापके पैक करने के लिए एक छोटी वजन मापने की मशीन की आवश्यकता होगी।

खड़ा मसाला रेट लिस्ट 2023 इन हिंदी – सामग्री

खड़ा मसाला बनाने के लिए इन चीजों को डाला जाता है, उनके मसाला रेट लिस्ट 2023 नीचे दी है। इस लिस्ट में दी हुई किमते बदलती रहती है। इसीलिए आप अपने नजदीकी मंडी भाव में जाकर इसकी जानकारी ले।

मसालेरेट Rs/KG
साबुत धनिया
लौंग750-875
जीरा163-
दालचीनी170-190
काली मिर्च785
तेज पत्ता30-45
जायफल700
जाय पत्री1300-1450
सोंठ280 से 290
नारियल40-45

बनाने का तरीका

    • खड़ा मसाला बनाने के लिए आपको सारे मसाले की चीजों को वजन मापने के मशीन पर 15 ग्राम के हिसाब से गिनके अच्छी तरह पैक करना है।

    • उसके बाद पैकेट को चिपकाना है।

निवेश कितना करना पड़ेगा

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। इस बिजनेस में आपको 10 हजार से 15000 रुपए इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ सकती है।

व्यवसाय में मुनाफा

    • इस बिजनेस में देखा जाए तो प्रॉफिट बहुत कम होता है। खड़ा मसाला का 15 ग्राम का पैकेट बनाने के लिए आपको 5 रुपए का खर्चा आएगा और आप किसी रिटेलर या व्होलसेलर को बेचौगे तो 7 रुपए के हिसाब से एक पैकेट देना होगा। तो इसमें प्रॉफिट 2 रुपए एक पैकेट पर होगा।

    • अगर आप दिनमे 1000 पैकेट बनाकर बेचते है तो आपको 2000 रुपए दिन का प्रॉफिट हो सकता है। 1000 पैकेट बनाना आसान है। इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होने के कारण आपका बिजनेस में लॉस होने के डिमांड बहुत कम है।

    • इसे आप खुद भी दुकान लगाकर बेच सकते है। एक पैकेट 10 रुपए के हिसाब से बेचोगे तो आपको 5 रुपए का प्रॉफिट एक पैकेट पर देखने को मिलेगा।

मार्केटिंग कहा करे

खड़ा मसाला बेचने के लिए आप अपने एरिया के किसी भी किराना दुकान में जाकर या होलसेल मसाला मार्केट मे जाकर इसकी मार्केटिंग कर सकते है। किसी व्होलसेलर से भी कॉन्टैक्ट कर सकते है जो खड़ा मसाला खरीदते है। शुरू में आपके कस्टमर बनने को टाइम लगेगा। बादमे धीरे धीरे जैसे कस्टमर बनेंगे वैसे आपको ऑर्डर ज्यादा आते जायेंगे उस हिसाब से आपकी कमाई भी होगी।

बिजनेस में रिस्क

    • इस बिजनेस में यह रिस्क है की इसमें आपको बहुत कंपटीटर देखने को मिलेंगे जो खड़ा मसाला बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे है।

    • और दूसरा रिस्क यह है की इसमें प्रॉफिट ज्यादा नहीं है। 2 रुपए प्रॉफिट के हिसाब से आपको 1000 पैकेट एक दिन में बनाकर बेचना भी होगा।

FAQ

Que: खड़ा मसाला का 15 ग्राम पैकेट दुकान में कितने रुपए का मिलता है?

Ans: 15 रुपए

Que: खड़ा मसाला का इस्तेमाल कहा कहा किया जाता है?

Ans: मांसाहारी सब्जी बनाने में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

Que: खड़ा मसाला हमारे मानवी सेहत के लिए कैसा है?

Ans: मसाले के लगातार सेवन करने से हमारे शरीर को पाइल्स, सीने में जलन, एसिडिटी, पेट में जलन जैसी विकारों का सामना करना पड़ सकता है।

Que: खड़ा मसाला के पैकेट को कहापर बेचे?

Ans: खड़ा मसाला को बेचने के लिए आपके एरिया के किराना दुकान में बेच सकते है। इसके साथ ही होटल्स, ढाबा, रेस्टोरेंट में बेच सकते है। इन जगहों पर इन मसलों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

Post a Comment

और नया पुराने