Pregnancy Me Sapne Me Loki Dekhna: हमे रोज नींद में कुछ न कुछ सपने आते ही है। पर हमारे जीवन में उन सपनों का मतलब क्या होता है यह पता नही होता। ऐसेही आज मैने कुछ सपनो के बारेमे बताने वाला हु जो खास करके प्रेगनेंट, गर्भवती महिला के आधारित होंगे। जैसे प्रेगनेंसी में सपने में लौकी देखना, गर्भवती महिला सपने में जामुन देखना, गर्भवती महिला सपने में टमाटर देखना, शिवलिंग देखना, प्रेगनेंसी में सपने में सीताफल देखना। इन जैसे सपनो का मतलब बताएंगे।
प्रेगनेंसी में सपने में लौकी देखना (Pregnancy Me Sapne Me Loki Dekhna Meaning)
Pregnancy me sapne me loki देखना एक शुभ संकेत माना जाता है। यह सपना आने से आपका पुत्र सुंदर, शुशील होगा और समझदार होगा। प्रेगनेंसी में सपने में लौकी देखना का मतलब यह भी होगा की आपके घर में धन संपत्ति आने वाली है और खुशियां भर भरके आयेगी।
गर्भवती महिला सपने में जामुन देखना (Pregnancy Sapne Me Jamun Dekhna Meaning)
गर्भवती महिला को अगर सपने में जामुन दिखाई देता है तो यह एक बहुत अच्छा संकेत माना जाता है। इससे महिला को उसके इच्छा के अनुसार ही संतान होती है और एक स्वस्थ बच्चा प्राप्त होता है।
गर्भवती महिला सपने में टमाटर देखना (Pregnancy Me Sapne Me Tamatar Dekhna Meaning)
इस तरह के सपना आपके लिए धीरज का काम करता है। यह सपने संकेत देता है की आने वाले समय आपको बच्चे को लेकर किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नही है। यह सपना आपको तनाव मुक्त रखता है और जीवन में खुशियां भर देता है।
प्रेगनेंसी में सपने में शिवलिंग देखना (Pregnancy Me Sapne Shivling Dekhna Meaning)
Pregnancy Me Sapne Me Shivling Dekhna मतलब यह एक अत्यंत शुभ संकेत है। आपके बच्चे के ऊपर शंकर भगवान की कृपा रहेगी। अगर आपको सपने में दो शिवलिंग दिखाई देते तो इसका भी मतलब आपको भोलेनाथ के आशीर्वाद से एक बहुत ही अच्छा बच्चा प्राप्त होगा। दो शिवलिंग देखने का मतलब यह भी ही सकता है की आप पूजा में कोई गलती तो नही कर रहे।
प्रेगनेंसी में सपने में सीताफल देखना (Pregnancy Me Sapne Me Sitaafal Dekhna Meaning)
ऐसा सपना तब आता है जब आपको एक सुंदर सुशील पुत्री होने वाली हो। इसका यह भी संकेत होता है की कहीसे आपको बहुत सारा धन प्राप्त होने वाला हो। प्रेगनेंसी में सीताफल देखना एक शुभ संकेत माना जाता है।
प्रेगनेंसी में सपने में कटहल देखना (Pregnancy Me Sapne Me Kathal Dekhna)
इस सपने का प्रेगनेंसी महिलाओं के लिए बहुत अच्छा संकेत होता है। आनेवाले समय आपको सुख और शांति प्राप्त हो सकती है। अगर यह सपना आपको आता है तो आपकी धन से जुड़ी हुई परेशानी दूर हो जाती है।
एक टिप्पणी भेजें